Beeti Bibhavari Jaag ri Kavita - Jaishankar Prasad II बीती विभावरी जाग री -जयशंकर प्रसाद


Beeti Bibhavari Jaag ri Kavita - Jaishankar Prasad II बीती विभावरी जाग री -जयशंकर प्रसाद

बीती विभावरी जाग री -जयशंकर प्रसाद

बीती विभावरी जाग री!
 अम्बर पनघट में डुबो रही-
 तारा-घट ऊषा नागरी।

 खग-कुल कुल-कुल-सा बोल रहा,
किसलय का अंचल डोल रहा,
 लो यह लतिका भी भर ला‌ई-
 मधु मुकुल नवल रस गागरी।

 अधरों में राग अमंद पिए,
अलकों में मलयज बंद किए-
 तू अब तक सो‌ई है आली!
 आँखों में भरे विहाग री।

Beeti Bibhavari Jaag ri Kavita - Jaishankar Prasad II बीती विभावरी जाग री -जयशंकर प्रसाद

Read More:

  1. दो बूँदें -जयशंकर प्रसाद
  2. चित्राधार -जयशंकर प्रसाद
  3. लहर- जयशंकर प्रसाद
  4. अशोक की चिन्ता- जयशंकर प्रसाद
  5. ले चल वहाँ भुलावा देकर- जयशंकर प्रसाद
  6. निज अलकों के अंधकार में- जयशंकर प्रसाद
  7. मधुप गुनगुनाकर कह जाता- जयशंकर प्रसाद
  8. अरी वरुणा की शांत कछार- जयशंकर प्रसाद
  9. हे सागर संगम अरुण नील- जयशंकर प्रसाद
  10. उस दिन जब जीवन के पथ में- जयशंकर प्रसाद
  11. आँखों से अलख जगाने को- जयशंकर प्रसाद
  12. आह रे,वह अधीर यौवन- जयशंकर प्रसाद
  13. तुम्हारी आँखों का बचपन- जयशंकर प्रसाद
  14. अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद
  15. कोमल कुसुमों की मधुर रात- जयशंकर प्रसाद
  16. कितने दिन जीवन जल-निधि में- जयशंकर प्रसाद
  17. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  18. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  19. जग की सजल कालिमा रजनी- जयशंकर प्रसाद
  20. वसुधा के अंचल पर- जयशंकर प्रसाद
  21. अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
  22. जगती की मंगलमयी उषा बन- जयशंकर प्रसाद
  23. चिर संचित कंठ से तृप्त-विधुर - जयशंकर प्रसाद

Previous Post Next Post