He Sagar Sangam Arun Neel - Jaishankar Prasad II हे सागर संगम अरुण नील- जयशंकर प्रसाद


He Sagar Sangam Arun Neel - Jaishankar Prasad II हे सागर संगम अरुण नील- जयशंकर प्रसाद

हे सागर संगम अरुण नील- जयशंकर प्रसाद

हे सागर संगम अरुण नील !
 अतलांत महा गम्भीर जलधि –
 तज कर अपनी यह नियत अवधि,
लहरों के भीषण हासों में ,
आकर खारे उच्छवासों में
 युग-युग की मधुर कामना के –
 बंधन को देता जहाँ ढील .
 हे सागर संगम अरुण नील !
पिंगल किरणों-सी मधु-लेखा,
हिम-शैल बालिका को तूने कब देखा !
 कलरव संगीत सुनाती ,
 किस अतीत युग की गाथा गाती आती .
आगमन अनंत मिलन बनकर-
बिखराता फेनिल तरल खील !
हे सागर संगम अरुण नील !
 आकुल अकूल बनने आती,
 अब तक तो है वह आती ,
देवलोक की अमृत कथा की माया –
छोड़ हरित कानन की आलस छाया –
 विश्राम माँगती अपना .
 जिसका देखा था सपना –
निस्सीम व्योम तल नील अंक में ,
अरुण ज्योति की झील बनेगी कब सलिल?
हे सागर संगम अरुण नील !

He Sagar Sangam Arun Neel - Jaishankar Prasad II हे सागर संगम अरुण नील- जयशंकर प्रसाद

Read More:

  1. उस दिन जब जीवन के पथ में- जयशंकर प्रसाद
  2. आँखों से अलख जगाने को- जयशंकर प्रसाद
  3. आह रे,वह अधीर यौवन- जयशंकर प्रसाद
  4. तुम्हारी आँखों का बचपन- जयशंकर प्रसाद
  5. अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद
  6. कोमल कुसुमों की मधुर रात- जयशंकर प्रसाद
  7. कितने दिन जीवन जल-निधि में- जयशंकर प्रसाद
  8. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  9. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  10. जग की सजल कालिमा रजनी- जयशंकर प्रसाद
  11. वसुधा के अंचल पर- जयशंकर प्रसाद
  12. अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
  13. जगती की मंगलमयी उषा बन- जयशंकर प्रसाद
  14. चिर संचित कंठ से तृप्त-विधुर - जयशंकर प्रसाद
  15. काली आँखों का अंधकार- जयशंकर प्रसाद
  16. अरे कहीं देखा है तुमने- जयशंकर प्रसाद
  17. शशि-सी वह सुन्दर रूप विभा- जयशंकर प्रसाद
  18. अरे!आ गई है भूली-सी- जयशंकर प्रसाद
  19. निधरक तूने ठुकराया तब- जयशंकर प्रसाद
  20. ओ री मानस की गहराई- जयशंकर प्रसाद
  21. मधुर माधवी संध्या में- जयशंकर प्रसाद
  22. अंतरिक्ष में अभी सो रही है- जयशंकर प्रसाद
  23. शेरसिंह का शस्त्र समर्पण- जयशंकर प्रसाद
  24. पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
  25. मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
  26. दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
  27. तुम ही नहीं मिले जीवन में -गोपालदास नीरज
  28. दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे -गोपालदास नीरज
  29. जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना -गोपालदास नीरज
  30. खग ! उडते रहना जीवन भर! -गोपालदास नीरज
  31. आदमी को प्यार दो -गोपालदास नीरज
  32. मानव कवि बन जाता है -गोपालदास नीरज
Previous Post Next Post