Mai toofano me chalne ka aadi hu - Gopaldas Neeraj II मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं..
तुम मत मेरी मंज़िल आसान करो..
हैं फ़ूल रोकते, काटें मुझे चलाते..
मरुस्थल, पहाड चलने की चाह बढाते..
सच कहता हूं जब मुश्किलें ना होती हैं..
मेरे पग तब चलने मे भी शर्माते..
मेरे संग चलने लगें हवायें जिससे..
तुम पथ के कण-कण को तूफ़ान करो..
मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं..
तुम मत मेरी मंज़िल आसान करो..
अंगार अधर पे धर मैं मुस्काया हूं..
मैं मर्घट से ज़िन्दगी बुला के लाया हूं..
हूं आंख-मिचौनी खेल चला किस्मत से..
सौ बार म्रत्यु के गले चूम आया हूं..
है नहीं स्वीकार दया अपनी भी..
तुम मत मुझपर कोई एह्सान करो..
मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं..
तुम मत मेरी मंज़िल आसान करो..
शर्म के जल से राह सदा सिंचती है..
गती की मशाल आंधी मैं ही हंसती है..
शोलो से ही श्रिंगार पथिक का होता है..
मंजिल की मांग लहू से ही सजती है..
पग में गती आती है, छाले छिलने से..
तुम पग-पग पर जलती चट्टान धरो..
मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं..
तुम मत मेरी मंज़िल आसान करो..
Mai toofano me chalne ka aadi hu - Gopaldas Neeraj II मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
Read More:
- दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
- तुम ही नहीं मिले जीवन में -गोपालदास नीरज
- दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे -गोपालदास नीरज
- जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना -गोपालदास नीरज
- खग ! उडते रहना जीवन भर! -गोपालदास नीरज
- आदमी को प्यार दो -गोपालदास नीरज
- मानव कवि बन जाता है -गोपालदास नीरज
- मेरा गीत दिया बन जाए -गोपालदास नीरज
- है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिये -गोपालदास नीरज
- मुस्कुराकर चल मुसाफिर -गोपालदास नीरज
- स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से -गोपालदास नीरज
- पृथ्वीराज रासो -चंदबरदाई पृथ्वीराज रासो का एक अंश
- पद्मावती - चंदबरदाई
- प्रन्म्म प्रथम मम आदि देव - चंदबरदाई
- तन तेज तरनि ज्यों घनह ओप - चंदबरदाई
- कुछ छंद - चंदबरदाई
- झुक नहीं सकते -अटल बिहारी वाजपेयी
- अपने ही मन से कुछ बोलें -अटल बिहारी वाजपेयी
- मौत से ठन गई -अटल बिहारी वाजपेयी
- दूध में दरार पड़ गई -अटल बिहारी वाजपेयी