Diya Jalta Raha - Gopaldas Neeraj II दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
दिया जलता रहा -गोपालदास नीरज
जी उठे शायद शलभ इस आस में
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
थक गया जब प्रार्थना का पुण्य, बल,
सो गयी जब साधना होकर विफल,
जब धरा ने भी नहीं धीरज दिया,
व्यंग जब आकाश ने हँसकर किया,
आग तब पानी बनाने के लिए-
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
जी उठे शायद शलभ इस आस में
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
बिजलियों का चीर पहने थी दिशा,
आँधियों के पर लगाये थी निशा,
पर्वतों की बाँह पकड़े था पवन,
सिन्धु को सिर पर उठाये था गगन,
सब रुके, पर प्रीति की अर्थी लिये,
आँसुओं का कारवाँ चलता रहा।
जी उठे शायद शलभ इस आस में
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
काँपता तम, थरथराती लौ रही,
आग अपनी भी न जाती थी सही,
लग रहा था कल्प-सा हर एक पल
बन गयी थीं सिसकियाँ साँसें विकल,
पर न जाने क्यों उमर की डोर में
प्राण बँध तिल तिल सदा गलता रहा ?
जी उठे शायद शलभ इस आस में
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
सो मरण की नींद निशि फिर फिर जगी,
शूल के शव पर कली फिर फिर उगी,
फूल मधुपों से बिछुड़कर भी खिला,
पंथ पंथी से भटककर भी चला
पर बिछुड़ कर एक क्षण को जन्म से
आयु का यौवन सदा ढलता रहा।
जी उठे शायद शलभ इस आस में
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
धूल का आधार हर उपवन लिये,
मृत्यु से शृंगार हर जीवन किये,
जो अमर है वह न धरती पर रहा,
मर्त्य का ही भार मिट्टी ने सहा,
प्रेम को अमरत्व देने को मगर,
आदमी खुद को सदा छलता रहा।
जी उठे शायद शलभ इस आस में
रात भर रो रो, दिया जलता रहा।
Diya Jalta Raha - Gopaldas Neeraj II दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
Read More:
- तुम ही नहीं मिले जीवन में -गोपालदास नीरज
- दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे -गोपालदास नीरज
- जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना -गोपालदास नीरज
- खग ! उडते रहना जीवन भर! -गोपालदास नीरज
- आदमी को प्यार दो -गोपालदास नीरज
- मानव कवि बन जाता है -गोपालदास नीरज
- मेरा गीत दिया बन जाए -गोपालदास नीरज
- है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिये -गोपालदास नीरज
- मुस्कुराकर चल मुसाफिर -गोपालदास नीरज
- स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से -गोपालदास नीरज
- पृथ्वीराज रासो -चंदबरदाई पृथ्वीराज रासो का एक अंश
- पद्मावती - चंदबरदाई
- प्रन्म्म प्रथम मम आदि देव - चंदबरदाई
- तन तेज तरनि ज्यों घनह ओप - चंदबरदाई
- कुछ छंद - चंदबरदाई
- झुक नहीं सकते -अटल बिहारी वाजपेयी
- अपने ही मन से कुछ बोलें -अटल बिहारी वाजपेयी
- मौत से ठन गई -अटल बिहारी वाजपेयी
- दूध में दरार पड़ गई -अटल बिहारी वाजपेयी
- रामधारी सिंह दिनकर - कुरुक्षेत्र - तृतीय सर्ग - भाग-5