Pesholo ki Pratidhwani Kavita- Jaishankar Prasad II  पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
Pesholo ki Pratidhwani Kavita- Jaishankar Prasad II  पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद


पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
 १.
अरुण करुण बिम्ब !
वह निर्धूम भस्म रहित ज्वलन पिंड!
विकल विवर्तनों से
विरल प्रवर्तनों में
श्रमित नमित सा -
पश्चिम के व्योम में है आज निरवलम्ब सा .
आहुतियाँ विश्व की अजस्र से लुटाता रहा-
सतत सहस्त्र कर माला से -
तेज ओज बल जो व्दंयता कदम्ब-सा.

 २.
पेशोला की उर्मियाँ हैं शांत,घनी छाया में-
तट तरु है चित्रित तरल चित्रसारी में.
झोपड़े खड़े हैं बने शिल्प से विषाद के -
दग्ध अवसाद से .
धूसर जलद खंड भटक पड़े हों-
जैसे विजन अनंत में.
कालिमा बिखरती है संध्या के कलंक सी,
दुन्दुभि-मृदंग-तूर्य शांत स्तब्ध,मौन हैं .
 
 ३.
फिर भी पुकार सी है गूँज रही व्योम में -
"कौन लेगा भार यह ?
कौन विचलेगा नहीं ?
दुर्बलता इस अस्थिमांस की -
ठोंक कर लोहे से,परख कर वज्र से,
प्रलयोल्का खंड के निकष पर कस कर
चूर्ण अस्थि पुंज सा हँसेगा अट्टहास कौन?
साधना पिशाचों की बिखर चूर-चूर होके
धूलि सी उड़ेगी किस दृप्त फूत्कार से?

 ४.
कौन लेगा भार यह?
जीवित है कौन?
साँस चलती है किसकी
कहता है कौन ऊँची छाती कर,मैं हूँ -
मैं हूँ- मेवाड़ में,

अरावली श्रृंग-सा समुन्नत सिर किसका?
बोलो कोई बोलो-अरे क्या तुम सब मृत हों ?

 ५.
आह,इस खेवा की!-
कौन थमता है पतवार ऐसे अंधर में
अंधकार-पारावार गहन नियति-सा-
उमड़ रहा है ज्योति-रेखा-हीन क्षुब्ध हो!
खींच ले चला है -
काल-धीवर अनंत में,
साँस सिफरि सी अटकी है किसी आशा में .

 ६.
आज भी पेशोला के-
तरल जल मंडलों में,
वही शब्द घूमता सा-
गूँजता विकल है .
किन्तु वह ध्वनि कहाँ ?
गौरव की काया पड़ी माया है प्रताप की
वही मेवाड़!
किन्तु आज प्रतिध्वनि कहाँ है?"

Pesholo ki Pratidhwani Kavita- Jaishankar Prasad II  पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद

Read More:

  1. मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
  2. दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
  3. तुम ही नहीं मिले जीवन में -गोपालदास नीरज
  4. दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे -गोपालदास नीरज
  5. जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना -गोपालदास नीरज
  6. खग ! उडते रहना जीवन भर! -गोपालदास नीरज
  7. आदमी को प्यार दो -गोपालदास नीरज
  8. मानव कवि बन जाता है -गोपालदास नीरज
  9. मेरा गीत दिया बन जाए -गोपालदास नीरज
  10. है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिये -गोपालदास नीरज
  11. मुस्कुराकर चल मुसाफिर -गोपालदास नीरज
  12. स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से -गोपालदास नीरज
  13. पृथ्वीराज रासो -चंदबरदाई पृथ्वीराज रासो का एक अंश
  14. पद्मावती - चंदबरदाई
  15. प्रन्म्म प्रथम मम आदि देव - चंदबरदाई
  16. तन तेज तरनि ज्यों घनह ओप - चंदबरदाई
  17. कुछ छंद - चंदबरदाई
  18. झुक नहीं सकते -अटल बिहारी वाजपेयी
  19. अपने ही मन से कुछ बोलें -अटल बिहारी वाजपेयी
  20. मौत से ठन गई -अटल बिहारी वाजपेयी
Previous Post Next Post