Meri Ankho ki putli mein Kavita - Jaishankar Prasad II मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
Meri Ankho ki putli mein Kavita - Jaishankar Prasad II मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद


मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद

मेरी आँखों की पुतली में
 तू बन कर प्रान समां जा रे !
जिससे कण कण में स्पंदन हों,
मन में मलायानिल चंदन हों,
करुणा का नव अभिनन्दन हों-
वह जीवन गीत सुना जा रे !
 खिंच जाय अधर पर वह रेखा-
 जिसमें अंकित हों मधु लेखा,
 जिसको यह विश्व करे देखा,
 वह स्मिति का चित्र बना जा रे!

Meri Ankho ki putli mein Kavita - Jaishankar Prasad II मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद

Read More:

  1. वसुधा के अंचल पर- जयशंकर प्रसाद
  2. अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
  3. जगती की मंगलमयी उषा बन- जयशंकर प्रसाद
  4. चिर संचित कंठ से तृप्त-विधुर - जयशंकर प्रसाद
  5. काली आँखों का अंधकार- जयशंकर प्रसाद
  6. अरे कहीं देखा है तुमने- जयशंकर प्रसाद
  7. शशि-सी वह सुन्दर रूप विभा- जयशंकर प्रसाद
  8. अरे!आ गई है भूली-सी- जयशंकर प्रसाद
  9. निधरक तूने ठुकराया तब- जयशंकर प्रसाद
  10. ओ री मानस की गहराई- जयशंकर प्रसाद
  11. मधुर माधवी संध्या में- जयशंकर प्रसाद
  12. अंतरिक्ष में अभी सो रही है- जयशंकर प्रसाद
  13. शेरसिंह का शस्त्र समर्पण- जयशंकर प्रसाद
  14. पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
  15. मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
  16. दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
  17. तुम ही नहीं मिले जीवन में -गोपालदास नीरज
  18. दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे -गोपालदास नीरज
  19. जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना -गोपालदास नीरज
  20. खग ! उडते रहना जीवन भर! -गोपालदास नीरज
Previous Post Next Post