Aplak Jagti ho ek Raat Kavita - Jaishankar Prasad II अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
अपलक जगती हो एक रात!
सब सोये हों इस भूतल में,
अपनी निरीहता संबल में,
चलती हों कोई भी न बात!
पथ सोये हों हरयाली में,
हों सुमन सो रहे डाली में,
हों अलस उनींदी नखत पाँत!
नीरव प्रशांत का मौन बना ,
चुपके किसलय से बिछल छना;
थकता हों पंथी मलय- वात.
वक्षस्थल में जो छुपे हुए-
सोते हों ह्रदय अभाव लिए-
उनके स्वप्नों का हों न प्रात.
Aplak Jagti ho ek Raat Kavita - Jaishankar Prasad II अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
Read More:
- जगती की मंगलमयी उषा बन- जयशंकर प्रसाद
- चिर संचित कंठ से तृप्त-विधुर - जयशंकर प्रसाद
- काली आँखों का अंधकार- जयशंकर प्रसाद
- अरे कहीं देखा है तुमने- जयशंकर प्रसाद
- शशि-सी वह सुन्दर रूप विभा- जयशंकर प्रसाद
- अरे!आ गई है भूली-सी- जयशंकर प्रसाद
- निधरक तूने ठुकराया तब- जयशंकर प्रसाद
- ओ री मानस की गहराई- जयशंकर प्रसाद
- मधुर माधवी संध्या में- जयशंकर प्रसाद
- अंतरिक्ष में अभी सो रही है- जयशंकर प्रसाद
- शेरसिंह का शस्त्र समर्पण- जयशंकर प्रसाद
- पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
- मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
- दिया जलता रहा - गोपालदास नीरज
- तुम ही नहीं मिले जीवन में -गोपालदास नीरज
- दो गुलाब के फूल छू गए जब से होठ अपावन मेरे -गोपालदास नीरज
- जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना -गोपालदास नीरज
- खग ! उडते रहना जीवन भर! -गोपालदास नीरज
- आदमी को प्यार दो -गोपालदास नीरज
- मानव कवि बन जाता है -गोपालदास नीरज