Ab Jaago jivan ke Prabhat - Jaishankar Prasad II अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद
Ab Jaago jivan ke Prabhat - Jaishankar Prasad II अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद

अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद

अब जागो जीवन के प्रभात !
 वसुधा पर ओस बने बिखरे
 हिमकन आँसू जो क्षोभ भरे
 उषा बटोरती अरुण गात !
अब जागो जीवन के प्रभात !
 तम नयनों की ताराएँ सब-
 मुद रही किरण दल में हैं अब,
 चल रहा सुखद यह मलय वात !
अब जागो जीवन के प्रभात !
 रजनी की लाज समेटो तो,
 कलरव से उठ कर भेंटो तो ,
 अरुणाचल में चल रही बात,
अब जागो जीवन के प्रभात !

Ab Jaago jivan ke Prabhat - Jaishankar Prasad II अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद

Read More:

  1. कोमल कुसुमों की मधुर रात- जयशंकर प्रसाद
  2. कितने दिन जीवन जल-निधि में- जयशंकर प्रसाद
  3. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  4. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  5. जग की सजल कालिमा रजनी- जयशंकर प्रसाद
  6. वसुधा के अंचल पर- जयशंकर प्रसाद
  7. अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
  8. जगती की मंगलमयी उषा बन- जयशंकर प्रसाद
  9. चिर संचित कंठ से तृप्त-विधुर - जयशंकर प्रसाद
  10. काली आँखों का अंधकार- जयशंकर प्रसाद
  11. अरे कहीं देखा है तुमने- जयशंकर प्रसाद
  12. शशि-सी वह सुन्दर रूप विभा- जयशंकर प्रसाद
  13. अरे!आ गई है भूली-सी- जयशंकर प्रसाद
  14. निधरक तूने ठुकराया तब- जयशंकर प्रसाद
  15. ओ री मानस की गहराई- जयशंकर प्रसाद
  16. मधुर माधवी संध्या में- जयशंकर प्रसाद
  17. अंतरिक्ष में अभी सो रही है- जयशंकर प्रसाद
  18. शेरसिंह का शस्त्र समर्पण- जयशंकर प्रसाद
  19. पेशोला की प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
  20. मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूं -गोपालदास नीरज
Previous Post Next Post