Nij Alanko ke andhkar mein Kavita - Jaishankar Prasad II निज अलकों के अंधकार में- जयशंकर प्रसाद


Nij Alanko ke andhkar mein Kavita - Jaishankar Prasad II निज अलकों के अंधकार में- जयशंकर प्रसाद

निज अलकों के अंधकार में- जयशंकर प्रसाद
 
निज अलकों के अंधकार में तुम कैसे छिप जाओगे?
इतना सजग कुतूहल! ठहरो,यह न कभी बन पाओगे !
आह, चूम लूँ जिन चरणों को चाँप-चाँप कर उन्हें नहीं-
दुख दो इतना, अरे अरुणिमा उषा-सी वह उधर बही.
वसुधा चरण चिह्न सी बनकर यहीं पड़ी रह जावेगी .
प्राची रज कुंकुम ले चाहे अपना भाल सजावेगी.
देख न लूँ, इतनी ही तो है इच्छा?लो सिर झुका हुआ .
कोमल किरन-उंगलियों से ढँक दोगे यह दृग खुला हुआ .
फिर कह दोगे; पहचानो तो मैं हूँ कौन बताओ तो .
किन्तु उनही अधरों से, पहले उनकी हँसी दबाओ तो .
सिहर भरे निज शिथिल मृदुल अंचल को अधरों से पकड़ो.
बेला बीत चली है चंचल बाहु-लता है आ जकड़ो .

 तुम हों कौन और मैं क्या हूँ
 इसमें क्या है धरा, सुनो,
 मानस जलधि रहे चिर चुम्बित-
 मेरे क्षितिज! उदार बनो .

Nij Alanko ke andhkar mein Kavita - Jaishankar Prasad II निज अलकों के अंधकार में- जयशंकर प्रसाद

Read More:

  1. मधुप गुनगुनाकर कह जाता- जयशंकर प्रसाद
  2. अरी वरुणा की शांत कछार- जयशंकर प्रसाद
  3. हे सागर संगम अरुण नील- जयशंकर प्रसाद
  4. उस दिन जब जीवन के पथ में- जयशंकर प्रसाद
  5. आँखों से अलख जगाने को- जयशंकर प्रसाद
  6. आह रे,वह अधीर यौवन- जयशंकर प्रसाद
  7. तुम्हारी आँखों का बचपन- जयशंकर प्रसाद
  8. अब जागो जीवन के प्रभात- जयशंकर प्रसाद
  9. कोमल कुसुमों की मधुर रात- जयशंकर प्रसाद
  10. कितने दिन जीवन जल-निधि में- जयशंकर प्रसाद
  11. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  12. मेरी आँखों की पुतली में- जयशंकर प्रसाद
  13. जग की सजल कालिमा रजनी- जयशंकर प्रसाद
  14. वसुधा के अंचल पर- जयशंकर प्रसाद
  15. अपलक जगती हो एक रात- जयशंकर प्रसाद
  16. जगती की मंगलमयी उषा बन- जयशंकर प्रसाद
  17. चिर संचित कंठ से तृप्त-विधुर - जयशंकर प्रसाद
  18. काली आँखों का अंधकार- जयशंकर प्रसाद
  19. अरे कहीं देखा है तुमने- जयशंकर प्रसाद
  20. शशि-सी वह सुन्दर रूप विभा- जयशंकर प्रसाद
  21. अरे!आ गई है भूली-सी- जयशंकर प्रसाद

Previous Post Next Post