Jo Beet gayi so baat gaya-harivansh Rai Bachchan 

जो बीत गई सो बात गई - हरिवंश राय बच्चन 


जो बीत गई सो बात गई
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ
जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आँगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठतें हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिटटी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई

Jo Beet gayi so baat gaya-Harivansh Rai Bachchan 

Read More (और अधिक पढ़े ):

  1. Samarpan Kavita - Subhadra Kumari Chauhan
  2. Balika ka Parichay kavita (बालिका का परिचय- सुभद्रा कुमारी चौहान)
  3. आशा का दीपक -रामधारी सिंह दिनकर
  4. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता - कदम मिलाकर चलना होगा
  5. निशा निमंत्रण -हरिवंशराय बच्चन ( Nisha Nimantran- Harivansh Rai Bachhan)
  6. मधुशाला के कुछ पद्य (Madhushala)
  7. तू खुद की खोज में निकल- Tanveer Ghanji
  8. पुष्प की अभिलाषा - माखनलाल चतुर्वेदी
  9. ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं - रामधारी सिंह दिनकर
  10. अनोखा दान | Anokha Daan - Subhadra Kumari Chauhan
  11. खूनी हस्‍ताक्षर - गोपालप्रसाद व्यास, वह खून कहो किस मतलब का
  12. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
  13. वीर - " रामधारी सिंह दिनकर"
  14. जो बीत गई सो बात गई - हरिवंश राय बच्चन
  15. नर हो न निराश करो मन को - मैथिलीशरण गुप्त
  16. रुके न तू – हरिवंश राय बच्चन
  17. आराधना - सुभद्रा कुमारी चौहान
  18. कृष्ण की चेतावनी - रामधारी सिंह "दिनकर"
  19. यह कदम्ब का पेड़ - सुभद्राकुमारी चौहान
Previous Post Next Post