जलियाँवाला बाग में बसंत -Jaliyawala Baag me Basant (Subhadra Kumari Chauhan) सुभद्रा कुमारी चौहान।

यहाँ कोकिला नहीं, काग हैं, शोर मचाते,
काले काले कीट, भ्रमर का भ्रम उपजाते।

कलियाँ भी अधखिली, मिली हैं कंटक-कुल से,
वे पौधे, व पुष्प शुष्क हैं अथवा झुलसे।

परिमल-हीन पराग दाग सा बना पड़ा है,
हा! यह प्यारा बाग खून से सना पड़ा है।

ओ, प्रिय ऋतुराज किन्तु धीरे से आना,
यह है शोक-स्थान यहाँ मत शोर मचाना।

वायु चले, पर मंद चाल से उसे चलाना,
दुःख की आहें संग उड़ा कर मत ले जाना।

कोकिल गावें, किन्तु राग रोने का गावें,
भ्रमर करें गुंजार कष्ट की कथा सुनावें।

लाना संग में पुष्प, न हों वे अधिक सजीले,
तो सुगंध भी मंद, ओस से कुछ कुछ गीले।

किन्तु न तुम उपहार भाव आ कर दिखलाना,
स्मृति में पूजा हेतु यहाँ थोड़े बिखराना।

कोमल बालक मरे यहाँ गोली खा कर,
कलियाँ उनके लिये गिराना थोड़ी ला कर।

आशाओं से भरे हृदय भी छिन्न हुए हैं,
अपने प्रिय परिवार देश से भिन्न हुए हैं।

कुछ कलियाँ अधखिली यहाँ इसलिए चढ़ाना,
कर के उनकी याद अश्रु के ओस बहाना।

तड़प तड़प कर वृद्ध मरे हैं गोली खा कर,
शुष्क पुष्प कुछ वहाँ गिरा देना तुम जा कर।

यह सब करना, किन्तु यहाँ मत शोर मचाना,
यह है शोक-स्थान बहुत धीरे से आना।

और अधिक पढ़े:

  1. अनोखा दान | Anokha Daan - Subhadra Kumari Chauhan
  2. खूनी हस्‍ताक्षर - गोपालप्रसाद व्यास, वह खून कहो किस मतलब का
  3. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
  4. वीर - " रामधारी सिंह दिनकर"
  5. जो बीत गई सो बात गई - हरिवंश राय बच्चन
  6. नर हो न निराश करो मन को - मैथिलीशरण गुप्त
  7. रुके न तू – हरिवंश राय बच्चन
  8. आराधना - सुभद्रा कुमारी चौहान
  9. कृष्ण की चेतावनी - रामधारी सिंह "दिनकर"
  10. यह कदम्ब का पेड़ - सुभद्राकुमारी चौहान

Previous Post Next Post