About Sun God from Vedas
No one has seen God, but everyone has seen the sun and the moon. In astrology, both the Sun and the Moon are considered planets, while science says that the Moon is the Earth's satellite. In astrology, in the Navagrahas, the Sun has been considered as the king and the Moon as the queen and the factor of mind.
Science also believes that life cannot be imagined without the Sun. In the Vedas, the sun has been called the soul of the world. Life on the earth is possible only with the sun and that is why the worship of the sun has been prevalent in India since the Vedic period. The Sun God has been praised at many places in the Vedas of the Vedas.
At the beginning of the universe, Lord Brahma pronounced "Om" from his mouth, which was the initial subtle form of the Sun. After this, the word "bhava" and "swah" were born. When these three words merged in the body in the form of the object, the sun got a gross form. It was named Aditya after it originated at the beginning of the universe.
The story of the birth of such Aditya - Sun God is also very popular. According to this, Brahma Ji's son was Marichi and Marichi's son was Maharishi Kashyapa. He was married to Prajapati Daksha's daughter Diti and Aditi. The demons were born from Diti and Aditi gave birth to the gods, who were always fighting among themselves.
Devmata (God's Mother) Aditi was very sad to see this. She started worshiping Sun God. Suryadev was pleased with his penance and granted the blessing of being born as a son. After some time, she conceived. Even after conception, Aditi used to fast hard, due to which her health started to become very weak.
Maharishi Kashyap was very worried and tried to convince her that it is not right for the child to do so. However, Aditi explained to them that nothing will happen to our children, he himself is the form of the sun. In due course of time, a stunning child was born from his womb, who became the hero of the Gods and later killed the Asuras.
Because of born from the womb of Aditi, he was called Aditya. At the same time, it is also mentioned in some stories that Aditi gave birth to Hiranyamya egg by the boon of Suryadev, which was called Martand because of Tej.
The detailed story of Surya Dev is found in the Puranas, Matsya, Padma, Brahm, Markandeya, Samb puran etc. Worshiping Suryadev at sunrise in the morning makes Suryadev happy and blesses the native.
Surya is a cruel planet, not a sinner - Sun fulfilled the wishes of the mother and mercilessly suppressed the enemies, so the Sun is called a cruel planet and not a wicked or a sinner. The birthplace of the Sun is the Kalinga Desh, gotra Kashyapa and caste Brahmins. Surya is pleased with jaggery sacrifice, googal incense, blood sandalwood, extracts solution, lotus flower.
Surya's chariot has only one wheel. Seven stunning horses of different colors pull him and his charioteer is lame, the path is without limits, instead of horse rein there is a rope of snakes.
According to the Srimad Bhagavat Purana, a wheel (wheel) of the chariot of the sun is called Samvatsara. It consists of twelve saws in the form of mausoleum, six nemishas in the season form, three fourteen form navels. One end of the axis of the Rasa chariot is on the peak of Meruparvat and the other is on Mount Mansarovar, in this chariot the charioteer named Arun lives towards the Sun God.
There are two wives and 10 sons - Sangya and Neekshubha are the two wives of Lord Surya. The Sangya has many names like Surenu, Ragni, Dyu, Tvashtri and Prabha and Neekshubha is another name of Chhaya. The Sangya is the daughter of Vishwakarma Tvashtha. Lord Surya with the Sangya Vaivaswatmanu, Yama, Yamuna, Ashwini Kumar duo and Ravent, and Shani with Chhaya, Tapati, Vishti and Savarnimanu had ten children.
Such is the form - Surya lion is the lord of the zodiac. His Mahadasha is of 6 years. The beloved gem is ruby. Sun's favorite items are Savatsa cow, jaggery, copper, gold and red cloth etc. The metal of the Sun is gold and copper. The Sun's chanting number is 7000.
Its seed is Mantra - ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः है। वहीं, सामान्य मंत्र- ऊँ घृणि सूर्याय नमः है. If the sun is weak then worshiping the sun daily, worshiping the sun, fasting on Sunday, and daily vision of the sun god makes the sun god happy and happy.
Lord Surya Narayana had 5 sons and 2 daughters in his family.
The names of his 5 sons are as follows
1) Vaivaswat Manu Dev 2) Yama Dharmaraja Dev
3) Shani Dev 4) Bhagya Dev
5) Ashwini Kumar Dev
The names of their 2 daughters are as follows
1) Yamuna Devi 2) Tapati Devi
Now we know about the deeds of his sons -
1) Vaivasvata Manu: He is Shraddha Dev. He is the ruler of the ancestral world. These only satisfy the fathers. He did the work of creation on the earth.
2) Yama Dharmaraja: Generally people know him only by the name of "Yamraj" but he is called as "Yama Dharmaraja" among all the gods. He is also called the God of Death. Life and death are under his control. These are considered to be time forms.
3) Shani Dev: - These justice are dear by nature. They never allow injustice to anyone and that is why they are also called "magistrates". These originated from the second wife "Chhaya" of Lord Surya.
4) Bhagya Dev: - Pleased with his paternal devotion, Lord Surya Narayana gave him a boon that he can take anything from whom and whom he can give anything. These originated from the "Sangya", the first wife of the god Surya.
5) Ashwini Kumar: - They are Vaidyas of the Gods. They have a solution to every problem related to the body. These also originated from the "Sangya", the first wife of Lord Surya.
Now we know about their daughters' deeds
1) Yamuna Devi: This river is a calm river. The velocity of this river is also normal. Taking a bath in this river relieves the torture of Yama.
2) Tapati Devi: - This river is opposite in nature from Yamuna Devi. The velocity of this river is intense and is intense by nature. Bathing in this river satisfies the ancestors and relieves from anger of Shani Dev. And both are the Mokshadayani river.
Today, the main reason for Ajivika of most of the Brahmins of the world is "Lord Surya Narayana" who has not only composed the Yajurveda, and gratitude to "Yajnavalka Muni" but also all the Brahmins. Today, if a Brahmin feels proud by doing his deeds, then surely the root cause of his pride is "Lord Bhaskar".
सूर्य देव के बारे
किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन सूर्य और चंद्रमा को हर व्यक्ति ने देखा है। ज्योतिष में सूर्य और चंद्रमा दोनों ही ग्रह माने गए हैं, जबकि विज्ञान कहता है कि चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है। ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में सूर्य को राजा और चंद्रमा को रानी व मन का कारक माना गया गया है।
विज्ञान भी मानता है कि सूर्य के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है। सूर्य से ही धरती पर जीवन संभव है और इसीलिए वैदिक काल से ही भारत में सूर्य की उपासना का चलन रहा है। वेदों की ऋचाओं में अनेक स्थानों पर सूर्य देव की स्तुति की गई है।
सृष्टि के प्रारम्भ में ब्रह्मा जी के मुख से ऊँ प्रकट हुआ था, वही सूर्य का प्रारम्भिक सूक्ष्म स्वरूप था। इसके बाद भूः भुव तथा स्व शब्द उत्पन्न हुए। ये तीनों शब्द पिंड रूप में ऊँ में विलीन हए तो सूर्य को स्थूल रूप मिला। सृष्टि के प्रारम्भ में उत्पन्न होने से इसका नाम आदित्य पड़ा।
ऐसे बने आदित्य - सूर्य देव के जन्म की यह कथा भी काफी प्रचलित है। इसके अनुसार ब्रह्मा जी के पुत्र मरिचि और मरिचि के पुत्र महर्षि कश्यप थे। इनका विवाह हुआ प्रजापति दक्ष की कन्या दीति और अदिति से हुआ। दीति से दैत्य पैदा हुए और अदिति ने देवताओं को जन्म दिया, जो हमेशा आपस में लड़ते रहते थे।
इसे देखकर देवमाता अदिति बहुत दुखी हुई। वह सूर्य देव की उपासना करने लगीं। उनकी तपस्या से सूर्यदेव प्रसन्न हुए और पुत्र रूप में जन्म लेने का वरदान दिया। कुछ समय पश्चात उन्हें गर्भधारण हुआ। गर्भ धारण करने के पश्चात भी अदिति कठोर उपवास रखती, जिस कारण उनका स्वास्थ्य काफी दुर्बल रहने लगा।
महर्षि कश्यप इससे बहुत चिंतित हुए और उन्हें समझाने का प्रयास किया कि संतान के लिए उनका ऐसा करना ठीक नहीं है। मगर, अदिति ने उन्हें समझाया कि हमारी संतान को कुछ नहीं होगा ये स्वयं सूर्य स्वरूप हैं। समय आने पर उनके गर्भ से तेजस्वी बालक ने जन्म लिया, जो देवताओं के नायक बने और बाद में असुरों का संहार किया।
अदिति के गर्भ से जन्म लेने के कारण इन्हें आदित्य कहा गया। वहीं कुछ कथाओं में यह भी आता है कि अदिति ने सूर्यदेव के वरदान से हिरण्यमय अंड को जन्म दिया, जो कि तेज के कारण मार्तंड कहलाया।
सूर्य देव की विस्तृत कथा भविष्य, मत्स्य, पद्म, ब्रह्म, मार्केंडेय, साम्ब आदि पुराणों में मिलती है। प्रात:काल सूर्योदय के समय सूर्यदेव की उपासना करने से सूर्यदेव प्रसन्न रहते हैं और जातक पर कृपा करते हैं।
क्रूर ग्रह हैं सूर्य पापी नहीं - सूर्य ने माता की इच्छा पूर्ण करते हुए शत्रुओं का निर्दयता से दमन किया इसलिए सूर्य को क्रूर ग्रह कहा गया है नाकि दुष्ट या पापी। सूर्य की जन्म भूमि कलिंग देश, गोत्र कश्यप और जाति ब्राह्मण है। सूर्य गुड़ की बलि से, गुग्गल धूप से, रक्त चन्दन से, अर्क की समिधा से, कमल पुष्प से प्रसन्न होते हैं।
सूर्य के रथ में केवल एक पहिया है। सात अलग-अलग रंग के तेजस्वी घोड़े उसे खींचते हैं और उनका सारथी लंगड़ा है, मार्ग निरालम्ब है, घोड़े की लगाम की जगह सांपों की रस्सी है।
श्रीमद्भागवत् पुराण के अनुसार सूर्य के रथ का एक चक्र(पहिया) संवत्सर कहलता है। इसमें मास रूपी बारह आरे होते हैं, ऋतु रूप में छह नेमिषा है, तीन चौमासे रूप नाभि है। रस रथ की धुरी का एक सिरा मेरूपर्वत की चोटी पर है और दूसरा मानसरोवर पर्वत पर, इस रथ में अरुण नामक सारथी भगवान सूर्य की ओर रहता है।
दो पत्नियांं और 10 पुत्र हैं - भगवान् सूर्य की दो पत्नियां हैं संज्ञा और निक्षुभा। संज्ञा के सुरेणु, राज्ञी, द्यौ, त्वाष्ट्री एवं प्रभा आदि अनेक नाम हैं तथा छाया का ही दूसरा नाम निक्षुभा है। संज्ञा विश्वकर्मा त्वष्टा की पुत्री है। भगवान् सूर्य को संज्ञा से वैवस्वतमनु, यम, यमुना, अश्विनी कुमार द्वय और रैवन्त तथा छाया से शनि, तपती, विष्टि और सावर्णिमनु ये दस संतानें हुई।
ऐसा है स्वरूप - सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं। इनकी महादशा 6वर्ष की होती है। प्रिय रत्न माणिक्य है। सूर्य की प्रिय वस्तुएं सवत्सा गाय, गुड़, तांबा, सोना एवं लाल वस्त्र आदि हैं। सूर्य की धातु सोना और तांबा है। सूर्य की जप संख्या 7000 है।
इसका बीज मंत्र- ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः है। वहीं, सामान्य मंत्र- ऊँ घृणि सूर्याय नमः है। यदि सूर्य निर्बल हो तो नित्य सूर्य उपासना, सूर्य को अर्ध्य देने से, रविवार का व्रत करने से और सूर्यदेव के नित्य दर्शन करने से सूर्यदेवता प्रसन्न और बली होते हैं।
भगवान सूर्य नारायण के परिवार में 5 पुत्र और 2 पुत्रीयाँ थीं।
उनके 5 पुत्रों के नाम कुछ इस प्रकार है
1) वैवस्वत मनु देव 2) यम धर्मराज देव
3) शनि देव 4) भाग्य देव
5) अश्विनी कुमार देव
उनकी 2 पुत्रीयों के नाम कुछ इस प्रकार है
1) यमुना देवी 2) तापती देवी
अब हम इनके पुत्रों के कर्मों के बारे में जानते हैं -
1) वैवस्वत मनु : ये श्राद्ध देव हैं। ये पितृ लोक के अधिपति हैं। ये ही पितृों को तृप्त करते हैं। इन्हीं ने भूलोक पर सृजन का कार्य किया था।
2) यम धर्मराज : आमतौर पर लोग इन्हें सिर्फ "यमराज" के नाम से ही जानते हैं पर ये समस्त देवताओं के मध्य "यम धर्मराज" के नाम से पुकारें जाते हैं। इन्हें मृत्यु का देवता भी कहा जाता हैं। जीवन और मृत्यु इन्हीं के नियंत्रण में हैं। ये काल रूप माने जाते हैं।
3) शनि देव :- ये न्याय प्रिय हैं स्वभाव से। ये कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देते हैं और इसीलिए इन्हें "दंडाधिकारी" भी कहा जाता है। ये भगवान सूर्य की दूसरी पत्नी "छाया " से उत्पन्न हुए थे।
4) भाग्य देव :- इनकी पितृभक्ति से प्रसन्न हो कर भगवान सूर्य नारायण ने इन्हें वरदान दिया कि ये जिससे चाहे कुछ भी ले सकते हैं और जिनको चाहे कुछ भी दे सकते हैं। ये भगवान सूर्य की पहली पत्नी "संज्ञा" से उत्पन्न हुए थे।
5) अश्विनी कुमार :- ये देवताओं के वैद्य हैं। इनके पास शरीर से जुडी हर समस्या का समाधान है। ये भी भगवान सूर्य की पहली पत्नी "संज्ञा" से उत्पन्न हुए थे।
अब हम इनकी पुत्रीयों के कर्मों के बारे में जानते हैं
1) यमुना देवी : यह नदी शांत नदी है। इस नदी का वेग भी सामान्य है। इस नदी में स्नान करने से यम की प्रताड़ना से मुक्ति मिलती हैं।
2) तापती देवी :- यह नदी यमुना देवी से स्वभाव में विपरीत है। इस नदी का वेग तीव्र है और स्वभाव से प्रचंड है। इस नदी में स्नान करने से पितृगड़ तृप्त होते हैं और शनि के साड़े साती से निजात मिलती हैं। और दोनों ही मोक्षदायनी नदी है।
आज विश्व के ज्यादातर ब्राह्मणों की अजिवीका के मुख्य कारण "भगवान सूर्य नारायण " ही हैं जिन्होंने यजुर्वेद की रचना कर न सिर्फ "याज्ञवल्क मुनि " को कृतज्ञ किया अपितु सम्पूर्ण ब्राह्मणों को भी कृतज्ञ किया है। आज अगर ब्राह्मण अपना कर्म करा कर गर्व की अनुभूति करता है तो निश्चित रूप से उसके इस गर्व का मूल कारण " भगवान भास्कर " ही हैं।
About Sun God from Vedas I Surya Dev Ke bare me सूर्य देव के बारे