Koi Deewana Kahta Hai - Kumar Vishwas कोई दीवाना कहता है -कविता - कुमार विश्वास
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!
भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!
Koi Deewana Kahta Hai - Kumar Vishwas कोई दीवाना कहता है -कविता - कुमार विश्वास
इसको भी पढ़े :
- Agnipath Kavita- Harivansh Rai Bachchan (अग्निपथ - हरिवंश राय बच्चन)
- तुम मानिनि राधे - सुभद्राकुमारी चौहान
- खिलौनेवाला - सुभद्रा कुमारी चौहान
- Swadesh ke prati Kavita-Subhadra Kumari Chauhan स्वदेश के प्रति
- Pani aur Dhoop Kavita - पानी और धूप / सुभद्राकुमारी चौहान
- मधुमय प्याली-सुभद्रा कुमारी चौहान
- Thukra do ya pyar karo - Subhadra Kumari Chauhan
- Vyakul chah kavita - Subhadra Kumari Chauhan
- Rakhi Kavita- राखी Subhadra Kumari Chauhan
- Jaliyanwala Baag me basant Kavita - Subhadra Kumari Chauhan