श्री रामचंद्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणम्
हे मन रामचंद्र जी को कृपालु हैं, अपने भक्तों पर सदा ही दया का भाव रखते हैं, तू उनको स्मरण कर उनकी स्तुति कर। हे मन कृपा करने वाले श्री राम का भजन कर। श्री राम ही इस संसार के जीवन मरण का भय दूर करके हर लेने वाले है।
श्री राम जीवन मरण के भय को समाप्त करने वाले हैं, तू उनका भजन कर।
श्री राम समस्त भय और संकट को हरने वाले कृपा निधान है, हे मन तू उनका भजन कर।
नव कंजलोचन कंजमुख करकंज पदकंजारुणम्
श्री राम के नयन सुन्दर खिले हुए कमल के सामान है और उनका मुख, हाथ और चरण लाल कमल के सामान हैं।
कन्दर्प अगणित अमित छवि नवनीलनीरदसुन्दरं।
श्री राम का सौंदर्य का वर्णन करते हुए तुलसीदास जी कहते हैं की श्री राम का सौंदर्य अगणित कामदेवों से भी बढ़कर है। श्री राम का शरीर नवीन नील-सजल मेघ के जैसा सुन्दर वर्ण है।
पटपीतमानहु तडित रूचिशुचि नौमिजनकसुतावरं
श्री राम का बदन बिजली के सामान और पीताम्बर मेघरूप की तरह सेचमक रहा है। मैं नमस्कार करता हु ऐसे पावनरूप जानकीपति श्रीरामजी को।
भजदीनबन्धु दिनेश दानवदैत्यवंशनिकन्दनं
श्री राम जो दीनों के बन्धु, ( दीन लोगों के पालन हार हैं ) सूर्य के समान तेजस्वी, दानव और दानवों के (असुरों का नाश करने वाले हैं ) वंश का समूल नाश करने वाले हैं।
रघुनन्द आनन्दकन्द कोशलचन्द्र दशरथनन्दनं
श्री राम जो आनन्दकन्द कोशल-देशरूपी आकाश में निर्मल चन्द्रमा के समान दशरथनन्दन उनकी स्तुति कर।
शिरमुकुटकुण्डल तिलकचारू उदारुअंगविभूषणं
तुलसी दास जी कहते हैं के श्री राम के मस्तक पर रत्नजड़ित मुकुट, कानों में कुण्डल भाल पर तिलक, और प्रत्येक अंग मे सुन्दर आभूषण सुशोभित हो रहे हैं, जो अत्यंत ही सुन्दर प्रतीत हो रहे हैं।
आजानुभुज शरचापधर संग्रामजितखरदूषणं
श्री राम की भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हैं। श्री राम धनुष-बाण लिये हुए हैं, जिन्होनें संग्राम में खर-दूषण को जीत लिया है।
इति वदति तुलसीदास शङकरशेषमुनिमनरंजनं।
श्री राम शिव, शेष और मुनियों के मन को प्रसन्न करने वाले और काम, क्रोध, लोभादि शत्रुओं का नाश करने वाले हैं
ममहृदयकंजनिवासकुरु कामादिखलदलगञजनं ॥
तुलसीदास प्रार्थना करते हैं कि हे श्री राम मेरे हृदय कमल में आप सदा निवास करें, सदा मेरे हृदय में बने रहें।
Shri Ramchandra Kripalu Bhaj Mana Haran Bhavabhay Darunam
O mind, are merciful to Ramchandra ji, always have compassion for your devotees, remember them and praise them. O who pleases the mind, worship Shri Ram. Shri Ram is the only one to take away the fear of life and death of this world.
Shri Ram is going to end the fear of life and death, you worship him.
Shri Ram is the beneficiary of all fear and trouble, O mind, you worship him.
Nava Kanjlochan Kanjmukh Karkanj Padakanjarunam
Shri Ram's eyes are like a beautiful blooming lotus and his face, hands and feet are like red lotus.
Kandarp Countless Amit Image Navnilneerdasundaram.
Describing the beauty of Shri Ram, Tulsidas ji says that the beauty of Shri Ram is greater than that of innumerable Kamdevs. Shri Ram's body is as beautiful as a new blue-water cloud.
Patpitmanahu tdit ruchishuchi naumijanaksutavaram
Shri Ram's body is shining like electrical goods and Pitambar cloud. I salute such a pure form of Janakipati Shri Ram.
Bhajdinbandhu Dinesh Danavadaityavansnikandan
Shri Ram, who is the friend of the poor, (who is the nurturing of the poor), as brilliant as the sun, is the destroyer of the demons and the demons (destroyer of the demons) lineage.
Raghunand Anandkanda Kosalachandra Dasharathanandan
Praise Shri Ram, who is like the pure moon in the sky of Anandakand Kosala-country.
Shirmukutkundal Tilakcharu Udaruangvibhushanam
Tulsi Das ji says that there is a gem-studded crown on the head of Shri Ram, tilak on the coils in the ears, and beautiful ornaments are being adorned in every part, which looks very beautiful.
Aajanubhuj Sharchapadhar Sangramjitkhardushanam
The arms of Shri Ram are knee-length. Shri Ram is carrying bow and arrow, who has conquered Khar-Dushan in the battle.
Iti Vadati Tulsidas Shankaraseshamunimanranjanam.
Shri Ram is the one who pleases the mind of Shiva, Shesha and the sages and destroys the enemies of lust, anger and greed.
Mamhirudaykunjanivaskuru Kamadi Khaldalganjanam
Tulsidas prays that O Shri Ram, may you always reside in my lotus heart, always remain in my heart.
श्री रामचंद्र कृपालु भज मन लिरिक्स मीनिंग II SHRI RAMCHANDRA KRIPALU BHAJ MAN LYRICS MEANING